मुझे चरणों से लगा ले
राधे श्याम, राधे श्याम…..
मुझे चारनो से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
हो… मुझे चारनो से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले…….
मेरी सांस सांस मेरी तेरा,
है नाम मुरलीवाले,
मुझे चारनो से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
राधे राधे श्याम श्याम,
राधे राधे श्याम श्याम….
तुम हो दया के सागर,
जन्मो की मैं हूं प्यासी,
देदो जगह मुझे भी,
चारनो में बस ज़रा से,
देदो जगह मुझे भी,
चारनो में बस ज़रा सी......
मेरी सुबह तुम हो तुम ही,
हो शाम मुरली वाले ,
मेरी सांस सांस मेरी तेरा ,
है नाम मुरलीवाले,
मुझे चारनो से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले….
राधे श्याम राधे श्याम राधे श्याम....
भक्तों की तुम्हारे कान्हा विपदा है ताली,
मेरी भी बहन थामो आके बिहारी,
मेरी भी बहन थामो आके बिहारी,
मेरे जीवन का हो तुमी,
आधार मुरलीवाले…..
मेरी सांस सांस मेरी तेरा,
है नाम मुरलीवाले,
मुझे चारनो से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले…
श्रेणी : कृष्ण भजन
D.J Bhajan Mujhe Charno se Lagale Regroove Edition Madhavas ft. Electronic Monsterzz
मुझे चरणों से लगा ले लिरिक्स Mujhe Charno Se Laga Le Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Goloka Nath Das Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।