मोटे मोटे नैन कज़रारे तेरे नैन
श्याम तेरे मोटे मोटे नैन, कज़रारे तेरे नैन,
मुखड़े का तेज तेरा, मेरे दिल का छीने चैन,
गोरे गोरे गाल तुम्हारे घूँघर वाले बाल,
प्यारी मुस्कान तेरी होठ तुम्हारे लाल,
श्याम तेरे मोटे मोटे नैन, कज़रारे तेरे नैन...
मोर पंख मुकुट पर, हिरे मोती रतन जडे,
तन पर केसरिया बागा, सिर पर चवर डूले,
सांवली सुरत बाबा है प्यारी प्यारी,
चंचल छवि थारी सबसे है न्यारी,
तेरे नैना छीने चैना ,
गोरे गोरे गाल तुम्हारे घूँघर वाले बाल,
प्यारी मुस्कान तेरी होठ तुम्हारे लाल,
श्याम तेरे मोटे मोटे नैन, कज़रारे तेरे नैन....
जब से देखा है तुमको, दिल मे बसाया है,
तब से सपनो मे बस, तू ही आया है ,
आशिक हूँ मै तेरा तुझको चाहता हूँ,
हर दिन हर पल बाबा तुझको ध्याता हूँ,
तेरे नैना छीने चैना,
गोरे गोरे गाल तुम्हारे घूँघर वाले बाल,
प्यारी मुस्कान तेरी होठ तुम्हारे लाल,
श्याम तेरे मोटे मोटे नैन, कज़रारे तेरे नैन....
तेरे नैनो से मैंने नैन मिलाया है,
तेरे नैनो ने मुझपे जादू चलाया है,
नैन नशीले तेरे नशा चढ़ जाये,
देखे जो इनमे भव से तर जाए,
रोहित के नैन, देखे दिन रैन,
गोरे गोरे गाल तुम्हारे घूँघर वाले बाल,
प्यारी मुस्कान तेरी होठ तुम्हारे लाल,
श्याम तेरे मोटे मोटे नैन, कज़रारे तेरे नैन...
श्रेणी : कृष्ण भजन
Mote Mote Nain | New Shyam Bhajan | Sung by Rohit Shekhawat | मोटे मोटे नैन |2022 श्याम भजन | NAIN|
मोटे मोटे नैन कज़रारे तेरे नैन लिरिक्स Mote Mote Nain Kajrare Tere Nain Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Rohit Shekhawat Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।