मोहे तो लगन मेरे खाटू धाम की
ना मैं जाऊं मथुरा काशी
मेरी इच्छा न ज़रा सा
मोहे चाह नहीं अब किसी धाम की
मोहे तो लगन मेरे खाटू धाम की....
कष्टों ने घेरा मुझे मिला ना सहारा
हाथ बढ़ाया तूने कष्टों से तारा
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा
मुझ पे सदा ही रहे हाथ तुम्हारा
अब कोई ये बताये, हम चाहे तो क्या चाहें
हमें चाह नहीं अब किसी काम की
मोहे तो लगन मेरे खाटू धाम की.....
कुछ नहीं मांगू मैं अब किसी और धाम से
सब कुछ मिला है मुझे बाबा तेरे नाम से
डरता नहीं मैं अब किसी अंजाम से
मुझको पता है अब जियूँगा आराम से
रहूं चरणों के पास सदा यही अरदास
मोहे सुध ही ना रहे अब सुबह शाम की
मोहे तो लगन मेरे खाटू धाम की....
फागुन का मेला आया मन नहीं माना
हाथ में निशान लेके चल पड़ा दीवाना
चंग नगाड़ा बाजे नाचू मैं धमाल में
भक्तों के संग नाचू गाऊं झूमू ताल में
मेरा बाबा है कमाल, खुश रखता है अपने लाल
होली खेलेंगे हम बाबा तेरे धाम की
मोहे तो लगन मेरे खाटू धाम की....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
लागी लगन खाटूधाम की | Laagi Lagan Khatu Dham Ki | Ekadashi Special | by Ankit Sharma (Ansh) |Full HD
मोहे तो लगन मेरे खाटू धाम की लिरिक्स Mohe To Lagan Mere Khatu Dhaam Ki Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Ankit Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।