मोरा मन ये श्याम रंग में रंगा
मोरा मन ये श्याम रंग में रंगा,
मोरा मन ये श्याम रंग में रंगा,
जब से देखी सूरत पावन, जैसी धारा गंगा,
छवि निहारू मैं तो पल पल, तूने ऐसा ठगा,
मोरा मन ये श्याम रंग में रंगा........
तू ही मंजिल, तू ही डगरिया, मेरे श्याम...
पकड़ो अब तो मेरी कलिया,
श्याम मेरे सांवरिया, श्याम मेरे सांवरिया,
मैंने सब कुछ तुम पे वारा,
चरणों में मन लगा, चरणों में मन लगा,
मोरा मन ये श्याम रंग में रंगा........
खाटू वाले श्याम आजा, खाटू वाले श्याम आजा,
आजा अब तो गले लगा जा,
श्याम मेरे सांवरिया, श्याम मेरे सांवरिया,
दीया जला के राह निहारू, रात भर मैं जगा,
मोरा मन ये श्याम रंग में रंगा........
खाटू में तेरी कोठी न्यारी, मेरे श्याम...
लगती वो तो सबको प्यारी,
श्याम मेरे सांवरिया, श्याम मेरे सांवरिया,
श्याम मेरे सांवरिया, श्याम मेरे सांवरिया,
मुझको भी तो वही बुलाले, तू ही मेरा सगा,
मोरा मन ये श्याम रंग में रंगा.......
जब से देखी सूरत पावन, जैसी धारा गंगा,
छवि निहारू मैं तो पल पल, तूने ऐसा ठगा,
मोरा मन ये श्याम रंग में रंगा........
श्रेणी : कृष्ण भजन
2023 LATEST EKADSHI KHATUJI BHAJAN,छवि निहारु मैं तो पल पल तूने ऐसा ठगा,मोरा मन ये श्याम रंगमें रंगा
मोरा मन ये श्याम रंग में रंगा लिरिक्स Mira Man Ye Shyam Rang Mein Ranga Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Tarun Toofani Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।