मेरी भक्ति की लाज रख देना गजानन
गजानन
सुना है जीवन के विघ्नों को,
तुम हर लेते हो...
सुना है रुके कार्यों का,
शुभ आरम्भ कर देते हो,
सुना है जीवन के विघ्नों को,
तुम हर लेते हो।
सुना है रुके कार्यों का,
शुभ आरम्भ कर देते हो....
इक अरज मेरी भी सुन लेना,
इक अरज मेरी भी सुन लेना,
मेरी भक्ति की लाज रख देना
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन।
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन....
व्याकुल मन हो जाये कभी तो,
तुम चन्दन कर जाना,
पग पग की अभिलाषाओं से,
मन को पार लगाना,
व्याकुल मन हो जाये कभी तो,
तुम चन्दन कर जाना,
पग पग की अभिलाषाओं से,
मन को पार लगाना,
ये अरज मेरी भी सुन लेना,
ये अरज मेरी भी सुन लेना,
मेरी भक्ति की लाज रख देना
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन....
मगन तेरी भक्ति में होकर,
सदा तेरे गुण गाऊं,
चलूँ निरंतर धर्म के पथ पर,
सफल जीवन कर जाऊ,
मगन तेरी भक्ति में होकर,
सदा तेरे गुण गाऊं,
चलूँ निरंतर धर्म के पथ पर,
सफल जीवन कर जाऊ,
ये अरज मेरी भी सुन लेना,
ये अरज मेरी भी सुन लेना,
मेरी भक्ति की लाज रख देना
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन,
गजानन गजानन गजानन.....
श्रेणी : गणेश भजन
गजानन | Gajanan | Uvie | Vickey Prasad | Latest Ganesh Bhajan 2023 | 4k
मेरी भक्ति की लाज रख देना गजानन लिरिक्स Meri Bhakti Ki Laaj Rakh Dena Gajanan Lyrics, Ganesh Bhajan, by Singer: Uvie Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।