मेरे बाबा साथ छोड़ना ना तुझे है कसम
( तर्ज - मेरे प्यार की उमर हो )
मेरे बाबा साथ, छोड़ना ना तुझे है कसम,
एक तू ही है मेरा, बाकी सब है वहम,
मेरे बाबा साथ, छोड़ना ना तुझे है कसम.....
मिलता सब कुछ, दरबार में तेरे जो भी आता है,
लो आ गई मैं भी दर पे, मुझको भी हो कृपा,
मेरी सुनले बाबा, बाणधारी खाटू के चमन,
एक तू ही हैं मेरा, बाकी सब है वहम,
मेरे बाबा साथ, छोड़ना ना तुझे है कसम.....
चलना साथ हरदम, बाबा मैं विश्वास लाइ हूँ,
दुनिया से हार गई हूँ, तेरे दर पे आई हूँ,
रहना हरपल बाबा, साथ मेरे तुझे है कसम,
एक तू ही हैं मेरा, बाकी सब है वहम,
मेरे बाबा साथ, छोड़ना ना तुझे है कसम.....
आऊं नगरी तेरी तो, मैं बस तेरी हो जाऊं,
तेरे दर्शन जो कर लूँ, मैं तुझमे खो जाऊं,
तेरे मिलने की दुरी अब, हुई है ख़तम,
एक तू ही हैं मेरा, बाकी सब है वहम,
मेरे बाबा साथ, छोड़ना ना तुझे है कसम.....
मेरे बाबा साथ, छोड़ना ना तुझे है कसम,
एक तू ही है मेरा, बाकी सब है वहम,
मेरे बाबा साथ, छोड़ना ना तुझे है कसम.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Ek Tu Hee Mera || Megha Parsai || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
मेरे बाबा साथ छोड़ना ना तुझे है कसम लिरिक्स Mere Baba Sath Chodna Naa Tujhe Hai Kasam Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Megha Parsai Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।