मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊंगी
मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊंगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
अरी ना भावे मुझे महल दुमहले,
ना चाहिए मुझे शाल दुशाले,
मैया री मैं तो कुटिया में रह ल्यूंगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
जमना जी से जल भर ल्याऊं,
चौकी चन्दन की बनवाऊँ,
श्याम का मळ मळ कमर मिलाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
प्यारी गौरी सी इक पालूँ गैयाँ,
रोज बनाऊँ दूध और दहियाँ,
श्याम को माखन को भोग लगाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
पतली पतली पोउ फुलकिया,
फेर बुला ल्यूं सारी सखियाँ,
मैया री मैं तो पंखा झोल जीमाउंगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
चुन चुन फूल कमल के ल्याऊँ,
फिर कान्हां की सेज लगाऊँ,
मैया री मैं तो धीरे धीरे चरण दबाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
घिस घिस चन्दन तिलक लगाऊँ,
मन में श्याम की सूरत बसाऊँ,
मैया री मैं तो भव सागर तर जाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊँगी,
पर भजन श्याम के गाऊँगी,
श्रेणी : कृष्ण भजन
लेटेस्ट कृष्ण भजन - मईया री मैं तो भजन श्याम के गांउगी - कुसुम चौहान के भजन - हंसा देसी भजन
मैया री मैं तो वृन्दावन चली जाऊंगी लिरिक्स Maiya Ri Main To Vrindavan Chali Jaaungi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Kusum Chauhan Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।