मैं तुम्हे मना लूँगा लाड लडा दूंगा
थक गयी मैं तो भंगिया मगन हो पीने खाने में,
थक गयी मैं तो भंगिया मगन हो पीने खाने में,
अरे ओ भोले...
थक गयी मैं तो भंगिया मगन हो पीने खाने में,
ऐसे ना बोलो गौरा प्यारी बात फैलेगी ज़माने में,
मैं मिक्सी ला दूंगा, होगी भांग पिसाने में,
थक गयी मैं तो भंगिया मगन......
जब से मैं हूं ब्याह के आई, कर्म फूट गए मेरे,
तेरे गुस्से से मेरे कितने साथ छूट गए मेरे,
लगेगी इक पल भी ना देर अब पीहर जाने में,
मैं हाथ दबा दूंगा, होगी भांग पिसाने में,
थक गयी मैं तो भंगिया मगन......
अब ना घोटु भांग तुम्हारी चाहे कुछ भी हो जाए,
भांग बिना ये तेरा भोला एक पल ना रह पाये,
अब ना घोटु भांग तुम्हारी चाहे कुछ भी हो जाए,
भंग बिना ये तेरा भोला एक दिन न रह पाये,
मैं सीधी साधि भोलेनाथ तुम रहते शमसानो में,
मैं तुम्हे मना लूँगा, लाड लडा दूंगा, होगी भांग पिसाने में,
थक गयी मैं तो भंगिया मगन......
श्रेणी : शिव भजन
शिव जी ने गौरा से कहा_मैं तुम्हे मना लूँगा लाड लडा दूंगा || शिव गौरा डी जे झांकी डांस भजन 2023
मैं तुम्हे मना लूँगा लाड लडा दूंगा लिरिक्स Main Tumhe Mana Lunga Laad Lada Dunga Hindi Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Gagandeep Singh Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।