मैं शिव को ध्याऊँगी उन्ही को पाऊँगी लिरिक्स Main Shiv Ko Dhyaungi Unhi Ko Paaungi Lyrics

मैं शिव को ध्याऊँगी उन्ही को पाऊँगी



शिव सन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह,
मैं शिव को ध्याऊँगी, उन्ही को पाऊँगी....

शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह,
हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह,
शिव संन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह....

(मैना रानी और पार्वती संवाद)
मैना ने समझाया, वो है समशान का वासी,
तू महलों की रानी, तू कैसे बनेगी दासी ।
गौरा तू सोचले सोचले, कैसे करेगी ब्याह,
शिव संन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह.....

बाबा हिमाचल देखो, सब ऋषियो को ले आए,
सबने मिलकर देखो, फिर गौरा को समझाए ।
औघड़ है योगी है योगी है, कैसे होगा निबाह,
शिव संन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह.....

ना मानी थी गौरा,
वो शिव के ध्यान में लागी,
शिव की याद में सोई,
वो शिव की याद में जागी,
जनम जनम का साथ है साथ है,
जन्मो का रिश्ता,
शिव संन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह.......



श्रेणी : शिव भजन



भजन स्वरुप गौरा माँ और माता मैना का विवाह पूर्व संवाद : शिव सन्यासी से मरघट वासी से :

शिव सन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह, मैं शिव को ध्याऊँगी, उन्ही को पाऊँगी, शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह, हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह, shiv sanyaasee se maraghat vaasee se, maiya karoongee main to byaah, main shiv ko dhyaoongee, unhee ko paoongee, shiv sang karoongee main to byaah, haan shiv sang main to karoongee byaah, shiv sannyaasee se maraghat vaasee se, maiya karoongee main to byaah,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post