में हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना
महाकाल की नगरी में, महाकाल की नगरी में,
आया तेरा दीवाना...x2
मुझे अपनी शरण रख लो, महाकाल शरण रख लो
दिल कहता है दीवाना.....
महाकाल की नगरी में .....
हर पल मेरी किस्मत में, दर्शन हो इसी दर के..x2
छूटा है ना छूटेगा, तेरे दर पे आना जाना .....
में हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना
में हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना..x2
दर्द सह कर भी, तेरा नाम लिए जाते है,
तेरे दीवाने तुझे याद किए जाते है,
तुम दर्शन दो ना दो दर्शन तेरी इच्छा भोले,
हम तो हर पल तेरी चौखट पे चले आते है.....
बस इतनी कृपा करना, बाबा मेरे शिव शंकर...x2
जब जान मेरी निकले, तुम सामने आजाना,
में हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना...
मेरे मन में भोलेनाथ, तेरा नाम चल रहा हो,
मेरे सामने हो तुम, ओर मेरा दम निकल रहा हो...
दुख दर्द के मारो से, मेरा एक मशवरा है...x2
ये दीवानों की नगरी है, एक बार चले आना....
में हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना.....
आओ दिखाऊं कैसी, ये उज्जैन नगरी है,
जहा पर रात दिन बाबा, तेरी कृपा बरसती है...
मुझे बाबा ये बता दो, वो नजर कोन सी हैं,
जिसे पाकर सारी दुनिया, तेरे दर पे झूमती हैं,
में हु तेरा दिवाना महाकाल का दिवाना.....
श्रेणी : शिव भजन
Mahashivratri Bhajan - Aaya Tera Deewana | Mahakal Ka Deewana | महाकाल का दीवाना | Ansh Jain
में हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना लिरिक्स Main Hu Tera Deewana Mahakaal Ka Deewana Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Ansh Jain Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।