मेरे महाकाल मैं तेरा हो गया
ऐ मेरे महाकाल मैं तेरा हो गया,
मैं तेरे द्वार का ,बावरा हो गया,
ऐ मेरे महाकाल मैं तेरा हो गया....
तेरे ही दर से चलता ये घर बार है मेरा,
तेरे ही दर से पलता है परिवार ये मेरा
ऐ मेरे महाकाल मैं तेरा हो गया....
बाबा महाकाल मेरा काल तुम ने टाला,
मुझे हर दुख दुविधा से तूने निकाला है,
फंसी मझधार में मेरी डूबती नैया को
तूने भव पार मेरी नाव को उतारा है
ऐ मेरे महाकाल, ऐ मेरे भोले नाथ,
मेरे मन के अंधेरे का सवेरा हो गया,
ऐ मेरे महाकाल मैं तेरा हो गया....
मेरे सरकार तेरे द्वार जब भी आता हूं,
मेरे मन की मुरादे तेरे दर से पाता हूं,
लाडला हूं तेरा ऐ मेरे भोले भंडारी,
दीवाना तेरा ऐ बाबा मैं कहलाता हूं
ऐ मेरे महाकाल, ऐ मेरे भोले नाथ,
तेरे दर का मेरे मन में बसेरा हो गया
ऐ मेरे महाकाल मैं तेरा हो गया......
महाकाल कहाऐ बाबा,
भोलेनाथ कहाऐ बाबा,
गणनाथ कहाऐ बाबा,
दीनानाथ कहाऐ बाबा,
महादेव कहाऐ बाबा,
त्रिदेव कहाऐ बाबा,
बद्रीनाथ कहाऐ बाबा,
केदार कहाऐ बाबा,
बम भोला कहाऐ बाबा,
शिव भोला कहाऐ बाबा,
डमरूधर कहाऐ बाबा,
शंभूनाथ कहाऐ बाबा,
ऐ मेरे महाकाल, ऐ मेरे भोले नाथ,
तेरा नाम ही असल धन मेरा हो गया,
ऐ मेरे महाकाल मैं तेरा हो गया....
)झूठा है सारा जमाना हुआ मैं तेरा दीवाना,
नि सा रे सा, नि सा रे सा, नि सा ग रे,
सा नि ध,धनी नि नि सा सा सा रे ग ग,
ग सा रे ग म ध प,
झूठा है सारा जमाना हुआ मैं तेरा दीवाना,
ऐ मेरे महाकाल, ऐ मेरे भोलेनाथ,
तेरे दर से रिश्ता ये गहरा हो गया,
ऐ मेरे महाकाल मैं तेरा हो गया......
श्रेणी : शिव भजन
Mahakal Mai Tera Ho Gya, ऐ मेरे महाकाल मैं तेरा हो गया, Sawan Mahakal Bhajan 2022, Kuldeep Soni
मेरे महाकाल मैं तेरा हो गया लिरिक्स Mahakal Mai Tera Ho Gaya Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Kuldeep Soni Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।