खेले सखियों संग फाग आज बरसाने में
खेले सखियाँ संग फाग आज बरसाने में,
री हाँ आज बरसाने में,री हाँ आज बरसाने में
हो हो होरी हो हो होरी.....
अकड़ के संग ग्वालो के ढोले,
जै भानु के जमाई के बोले,
जीसे हो इनका ही राज आज बरसाने मे,
री हाँ आज बरसाने मे,
खेले री सखियाँ संग फाग आज बरसाने में,
करने चले बरसाने में दंगाल
सँग में साखा सुबाल मधु मंगल
आए बाँध बसंती फाग आज बरसाने मे,
री हाँ आज बरसाने में,
खेले री सखियाँ संग फाग आज बरसाने में
हो हो हो होली हो......
यित उतरि ब्रषभानु दुलरी
सँग में सखिया ले मतवारी
कहे मोहन से ललकार आज बरसाने में
खेले रे सखियाँ संग फाग आज बरसाने में
हो हो कारत हो काहे प्यारे,
दिन में तोहे दिखाएँगे तारे,
जब होरी मचेगी लट्ठ मार आज बरसाने मे,
री हाँ आज बरसाने में
होरी होरी होरी होरी
होरी होरी होरी होरी
होरी होरी होरी होरि
श्रेणी : कृष्ण भजन
खेले सखियों संग फाग आज बरसाने में | Khele Sakhiyan Sang Faag Aaj Barsane Mein | Krishna Holi Bhajan
खेले सखियों संग फाग आज बरसाने में लिरिक्स Khele Sakhiyan Sang Faag Aaj Barsane Mein Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।