जो बीच ड़गारिया तूने मेरी फोड़ी मटकी
जो बीच ड़गारिया तूने,
मेरी फोड़ी मटकी,
तो बंसी तोड़ दूंगी,
जो नाजुक नरम कलाई,
तूने मेरी झटकी,
तो बंसी तोड़ दूंगी।
ओ बृज की गुजरिया,
तूने बंसी जो मेरी तोड़ी,
तो मटकी फोड़ दूंगा,
जो बिना बात के करेगी,
मोसे जोरा जोरि,
तो मटकी फोड़ दूंगा।
देख के अकेली मुझको,
क्यों तू सताता है,
सरकारी रस्ते पे तू,
धौस क्यों जमाता है,
करी जो जबरन तूने,
मोसे लिपटा लिपटी,
तो बंसी तोड़ दूंगी,
जो बीच ड़गारिया तूने,
मेरी फोड़ी मटकी,
तो बंसी तोड़ दूंगी,
जाती है तू जिस रस्ते,
रस्ता वो मेरा है,
बदले में माखन खाना,
दस्तूर मेरा है,
जायेगी जो बिन टैक्स के,
मोसे जोरा जोरी,
तो मटकी फोड़ दूंगा।
ओ बृज की गुजरिया,
तूने बंसी जो मेरी तोड़ी,
तो मटकी फोड़ दूंगा।
कैसे फ्री मैं तुझको,
माखन खिलाऊँ मैं,
बेच के माखन घर का,
खर्चा चलाउ मैं,
करी जो घर के खर्चे से,
तूने झपटा झपटी,
तो बंसी तोड़ दूंगी,
जो बीच ड़गारिया तूने,
मेरी फोड़ी मटकी,
तो बंसी तोड़ दूंगी,
कहता अनाडी लक्खा,
बातें क्यों बनाती है,
राजी से माखन मुझको,
क्यों ना खिलाती है,
जो मानी नहीं गुजरिया,
जो बतिया मोरी,
तो मटकी फोड़ दूंगा।
ओ बृज की गुजरिया,
तूने बंसी जो मेरी तोड़ी,
तो मटकी फोड़ दूंगा।
श्रेणी : कृष्ण भजन
2021 में श्याम ने फोड़ी राधा की मटकी । जो बीच ड़गारिया तूने मेरी फोड़ी मटकी । Dhamakedar DJ Bhajan
जो बीच ड़गारिया तूने मेरी फोड़ी मटकी लिरिक्स Jo Beech Dagariya Tune Meri Fhoodi Matki Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Vishwajeet Lakha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।