जरा डमरु बजाओ शिव शंकर
जरा डमरु बजाओ शिव शंकर मैं पूजा करने आई हूँ,
मैं पूजा करने आई हूँ मैं आरती करने आई हूँ.....
मैं हाथों में चंदन रोली है मैं तिलक लगाने आई हूँ,
हो जरा डमरु बजाओ शिव शंकर मैं पूजा करने आई हूँ...
मेरे हाथो में दूध का लोटा है मैं तुम्हें नहलाने आई हूँ,
हो जरा डमरु बजाओ शिव शंकर मैं पूजा करने आई हूँ....
मेरे हाथों में बेलपत्री है मैं तुम्हे चढाने आई हूँ,
हो जरा डमरु बजाओ शिव शंकर मैं पूजा करने आई हूँ...
मेरे हाथों में दिया और बाती है मैं आरती करने आई हूँ,
हो जरा डमरु बजाओ शिव शंकर मैं पूजा करने आई हूँ...
मेरे हाथों में फल और मेवा है मैं भोग लगाने आई हूँ,
हो जरा डमरु बजाओ शिव शंकर मैं पूजा करने आई हूँ...
मेरे संग में भक्त ये सारे है मैं दर्शन करने आई है,
हो जरा डमरु बजाओ शिव शंकर मैं पूजा करने आई हूँ....
श्रेणी : शिव भजन
शिवरात्रि भजन | जरा डमरु बजाओ शिव शंकर | Meenakshi Mukesh | Shivratri Bhajan | Bholenath Bhajan
जरा डमरु बजाओ शिव शंकर लिरिक्स Jara Damroo Bajao Shiv Shankar Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Meenakshi Mukesh Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।