जय शिवाय शंकरा
शिव, शिव, शिव, शिव
शिव, शिव, शिव, शिव
अपने ही रंग में मुझे रंगदे तू मेरे शंभू,
चारनो में थोड़ी जगह मुझको भी देदे शंभु...
अपने ही रंग में मुझे रंगदे तू मेरे शंभू,
चारनो में थोड़ी जगह मुझको भी देदे शंभु
जय शिवाय शंकर, जय शिवाय शंकर,
जय शिवाय शंकर हू...
जय शिवाय शंकर, गौरी नाथ शंकर,
भोलेनाथ शंकर हू....
तेरा उसने रंग गगन में,
तेरा उसने रंग पवन में,
तू ही सारी शुरूवात है,
तेरी बातें निराली, तुझसे गई हरियाली,
तुझ बिन सुखे सब पात है....x2
जय शिवाय शंकर, जय शिवाय शंकर,
जय शिवाय शंकर हू....
जय शिवाय शंकर, गौरी नाथ शंकर,
भोलेनाथ शंकर हू...
ऊर्जा का स्तोत्र हो,
विनाश हो या क्रोध हो,
या करुणामय दिल है तुम्हारा....
छोटी-छोटी बातें देख,
खुश हो रहे इस्लीये,
नाम है भोले तुम्हारा....
जय शिवाय शंकर, जय शिवाय शंकर,
जय शिवाय शंकर हू....
जय शिवाय शंकर, गौरी नाथ शंकर,
भोलेनाथ शंकर हू....
श्रेणी : शिव भजन
महाशिवरात्रि स्पेशल २०२३ ~ जय शिवाय शंकरा | Jai Shivay Shankara | Deepanshu Jain | 4K
जय शिवाय शंकरा, जय शिवाय शंकरा लिरिक्स Jai Shivay Shankara, Jai Shivay Shankara Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Deepanshu Jain Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।