जय हो हनुमान जी
मंगल मूरति प्यारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
मारुति नंदन न्यारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
अंजनी लाल दुलारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
सकल अमंगल टारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
राम जी के प्यारे दुलारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
प्रभु राम को हियँ में धारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
लंक बिन्ध्वंश करि जारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
लक्ष्मण प्राण उबारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
अहिरावण सैन्य सँहारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
कलिकाल के देव हमारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
भक्तन भाग्य संवारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
हम हैँ तुम्हारे तुम हमारे हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी,
जय हो हनुमान जी ।।
श्रेणी : हनुमान भजन

Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।