जय हों बाबा विश्वनाथ जय हो भोले शंकर
जय हो बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर,
सदाशिव आशुतोष, दानी तू दिगम्बर,
जय हों बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर....
जिसने भी तुझको, तन मन से पूजा,
सारे जगत में, नाम उसका गूंजा,
बनके राजा राज करे, भटके का दर दर,
जय हों बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर....
तेरे दर्शन से पाप, कट जाते सारे,
मिल जाती खुशियां, हो जाते वारे न्यारे,
अपने भक्तों तुम, देते मुंह माँगा वर,
जय हों बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर....
काल का भी भय नहीं, भोले उसे सताता,
आपकी शरण में, जो बाबा चला आता,
“लख्खा' और 'रितेश' भी, जपे बम बम हर हर,
जय हों बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर....
जय हो बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर,
सदाशिव आशुतोष, दानी तू दिगम्बर,
जय हों बाबा विश्वनाथ, जय हो भोले शंकर....v
श्रेणी : शिव भजन
🙏महाशिवरात्रि Special 🙏LAKHBIR SINGH LAKKHA: Jai Ho Baba Vishwanath | New Shiv Bhajan 2023
जय हों बाबा विश्वनाथ जय हो भोले शंकर लिरिक्स Jai Ho Baba Vishwanath Jai Ho Bhole Shankar Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Lakhbir Singh Lakkha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।