जग को भुला के नेहा तुम संग लगाए थे
तर्ज - यह पैसा बोलता है यह पैसा बोलता है
जो होगा ऐसा लखदातार
तो डोलेगा मेरा एतबार
भगत तेरा बोलता है
यह दिल मेरा डोलता है
बच्चे थे तेरे बाबा तेरे दर आए थे
जग को भुला के नेहा तुम संग लगाए थे
सेवादारों ने सरकार, दर्श को बना दिया व्यापार-2
भगत तेरा बोलता है
यह मन मेरा डोलता है
जलवा है बाबा तेरा जग से निराला
दुनिया पे सारी तूने ऐसा जादू डाला
मचा है दर पर हाहाकार कि तेरा दर्श हुआ दुश्वार -2
भगत तेरा बोलता है
यह मन मेरा डोलता है
आंगन में तेरे बाबा भक्त खड़े हैं
करने हैं दर्शन तेरे जिद पर अड़े हैं
आ जाओ खुले में सरकार बंद हो वीआईपी व्यवहार
दो दर्शन चौड़े में सरकार बंद हो वीआईपी व्यवहार
भगत तेरा बोलता है
यह मन मेरा डोलता है
बिना तेरी मर्जी के पत्ता नहीं हिलता
बुलावा ना हो तो कोई घर से ना निकलता
भक्तों संग चंटी करे पुकार सुलभ हो सबको तेरा द्वार-2
भगत तेरा बोलता है
यह मन मेरा डोलता है
जो होगा ऐसा लखदातार तो टूटेगा मेरा एतबार
भगत तेरा बोलता है यह दिल मेरा डोलता है
बोल श्याम प्यारे की जय....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEifW9wHE6Bw4c8cplh3UN27fbI0iTNTL-TQdSbW4ivl-NfoDPwu1oKL8m2dE93AbBsur5AD8-FKAtEQmOr16oiE__l9itWKyjdKaYTbiSEd6SoO_21XH2Yk42Si2dyVCHNMta1ZLfN4MMqHQGaAtMeZ3nivHelil0sR3D3NWX3KruYGgKyHl8CYaoRCZA/s0-rw/images%20(35).webp)
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।