हो मेला भोले का
डम डम, डम डम डमरु बाजे,
डम डम, बाजे डमरु xll-ll
हो मेला भोले का,,, जय हो ll, लगे नीलकंठ द्वार,
हो कावड़िया बोल रहे,,, जय हो ll, जैकार,
हो मेला भोले का,,, जय हो ll, लगे नीलकंठ द्वार,
हो कावड़िया बोल रहे,,, जय हो ll, जैकार,
हो मेला भोले का xll,,,,,
डम डम, डम डम डमरु बाजे,
डम डम, बाजे डमरु xll-ll
हो जग का मालिक, भोला बाबा, रहता मस्त मलंग है ll
शिव के नाम का, मुझको भी यह, चढ़ गया देखो रंग है l
हो सोए भाग, जगा के मेरे* ll, करदे* बेडा पार,
हो मेला भोले का,,, जय हो ll, लगे नीलकंठ द्वार,,,,,,,F
तन पे भबूती, सोहे माथे, पे सोहणा सा चंदा ll
जटा बीच, गंग बहती सोहनी, गल में नाग भुजंगा l
हो तेरा रूप, बड़ा सोहना लगता* ll, हम हो* गए बलिहार,
हो मेला भोले का,,, जय हो ll, लगे नीलकंठ द्वार,,,,,,,F
कमल पूरी को, शिव के नाम का, हो गया आज सरूर ll
अपनी दया का, मेरे सर पे, रख दो हाथ जरूर l
हो दर्शन दे दो, भक्तों को* ll, यह कहता* राम अवतार,
हो मेला भोले का,,, जय हो ll, लगे नीलकंठ द्वार,,,,,,,F
अपलोडर -अनिलरामूर्तीभोपाल
श्रेणी : शिव भजन
Mela Bhole Ka
हो मेला भोले का लिरिक्स Ho Mela Bhole Ka Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Rajneesh Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।