हे श्याम धणी दातार सम्भालो नैया की पतवार
( तर्ज - मेरे बांके बिहारी लाल तू )
हे श्याम धणी दातार,
सम्भालो नैया की पतवार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
तेरा ही हमें सहारा है,
माझी है तू ही किनारा है,
तू ही जीवन का आधार,
तेरे बिन सुना ये संसार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
क्या हम तेरी संतान नहीं,
कह दो हमसे पहचान नहीं,
क्यों करता नहीं है विचार,
तू मुखड़ा मोड़ रहा हर बार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
क्यों हमसे इतनी दुरी है,
तेरी भी क्या मज़बूरी है,
प्रभु हम तो है लाचार,
तुम्हारा कण कण पे अधिकार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
श्याम सलोने आ जाओ,
अपना दर्श दिखा जाओ,
तेरा बिन्नू रहा पुकार,
प्रार्थना कर लो अब स्वीकार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
हे श्याम धणी दातार,
सम्भालो नैया की पतवार,
हमें क्यों भूल गए,
हमें क्यों भूल गए।।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
हे श्याम धणी दातार,सम्भालो नैया की पतवार | Hey Shyam Dhani Datar | Bhakti Sadhna Official | SHyam
हे श्याम धणी दातार सम्भालो नैया की पतवार लिरिक्स Hey Shyam Dhani Datar Sambhalo Naiya Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।