हैं हारे का सहारा श्याम लखदातार है तू
दोहा -
( कलयुग के सच्चे देव तुम्ही, साँचा तेरा दरबार,
भक्तों का बेड़ा पार करे, मेरा श्याम धणी सरकार )
( तर्ज - कैलाश के निवासी )
है हारे का सहारा श्याम, लखवदातार है तू,
है तीन बाण धारी, है तीन बाण धारी, लीले सवार तू,
हैं हारे का सहारा श्याम, लखदातार है तू....
पांडवो के कुल में तुमने, जन्म ले लिया,
श्री कृष्णा को शीश का, दान दे दिया,
वीर बर्बरीक बना श्री श्याम, तू सरकार है,
हैं हारे का सहारा श्याम, लखवदातार है तू,
है तीन बाण धारी, है तीन बाण धारी, लीले सवार तू...
अहिलवती के लाल तूने, कमाल कर दिया,
जो भी शरण में आया, मालामाल कर दिया,
हारे का तू सहारा, सुनता पुकार है,
हैं हारे का सहारा श्याम, लखवदातार है तू,
है तीन बाण धारी, है तीन बाण धारी, लीले सवार तू...
घर घर में तेरी चर्चा, तेरी ऊंची शान है,
कलयुग में खाट्टू वाला, जग में महान है,
दिल में बिठाके 'दिलबर', को निहारता रहूं,
हैं हारे का सहारा श्याम, लखवदातार है तू,
है तीन बाण धारी, है तीन बाण धारी, लीले सवार तू...
है हारें का सहारा श्याम, लखवदातार है तू,
है तीन बाण धारी, है तीन बाण धारी, लीले सवार तू,
हैं हारे का सहारा श्याम, लखदातार है तू.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
New Shyam Bhajan 2023: हारे का सहारा श्याम | Hare Ka Sahara Shyam | Neeta Nayak | New Song 2023
हैं हारे का सहारा श्याम लखदातार है तू लिरिक्स Hai Haare Ka Sahara Shyam Lakhdatar Hai Tu Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Neeta Nayak Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।