गांजा पीये सब छाई बहार है
गौरा तेरा ये भोला,
गौरा तेरा ये भोला दीवाना,
तेरे भोले के पीछे जमाना है,
मेरे भगतों का दिल बेकरार है,
अरे ऐ भोले गांजा पीए है सब छाई बहार है,
भांग खाई है सब नशा अपार है....
मेरे भग्त मेरे चेले है,
मेरे ही जैसे अलबेले है,
मेरे ही नाम का नशा सब पे छाया,
भसम भभूति से खेले है,
इनका नशा भोले दूर करो,
पीने को ना मजबूर करो,
भिंगिया गांजा से भगती में लाऊं,
इन्हे जरा मशहूर करो,
मेरे भगतों पे मेरा उपकार है,
गांजा पीए है सब छाई बहार है,
भांग खाई है सब नशा अपार है...
मैं ही दुनिया का दाता हूं,
मैं ही दुनिया में लाता हूं
भक्तो को मैं कुछ होने न दूंगा,
मैं ही भाग्य विधाता हूं,
मुझे भी पूरा विश्वास है,
ये सब तुम्हारे ही खास है,
तेरे ही नाम जीते हैं ये ही,
इनहे तुम में ही आस है
इनसे ही गौरा संसार है,
अरे हां....
गांजा पीए है सब छाई बहार है,
भांग खाई है सब नशा अपार है...
श्रेणी : शिव भजन
2023 का सबसे धमाकेदार नोकझोक डी.जे Remix झांकी भजन || गांजा पीये सब छाई बहार है || Shiv Bhajan 2023
गांजा पीये सब छाई बहार है लिरिक्स Ganja Piye Sab Chhai Bahar Hai Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Gagandeep Singh Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।