फागण महीना आया
फागण महीना आया उड़ता गुलाल
शीश दानी बाबा खाटू वाले सजते
प्रेमी नाचते हैं झूम झूम ढोलक नगाड़े चंग बजते
भर भर लाओ सारे रंग पिचकारियां
खाटू में होने हैं लगी मेले की तैयारियां
मौका ना छोड़ेंगे आज रंगने का सांवरे को
देखते हैं श्याम कैसे बचते
प्रेमी नाचते हैं झूम झूम ढोलक नगाड़े चंग बजते
सांवरा भी देखो मंद मंद मुस्का रहा
नैनो ही नैनो में बाबा दिल को चुरा रहा
खेल ये निराला खेल समझ ना आये
तुझे देख देख दिल नहीं रजते
प्रेमी नाचते हैं झूम झूम ढोलक नगाड़े चंग बजते
शोभा है निराली चरों दिशा में निशान की
महिमा निराली खाटू वाले घनश्याम की
गौरवो को गौरव बढ़ाते खुद आप लेखनी में बैठे बाबा खुद जंचते
प्रेमी नाचते हैं झूम झूम ढोलक नगाड़े चंग बजते
फागण महीना आया उड़ता गुलाल
शीश दानी बाबा खाटू वाले सजते
प्रेमी नाचते हैं झूम झूम ढोलक नगाड़े चंग बजते
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Fagan Mahina (Punjabi Bhajan) फागण महीना आया शीश दानी बाबा खाटू वाले सजते | Shyam Bhajan Gouri Goyal
फागण महीना आया शीश दानी बाबा खाटू वाले सजते लिरिक्स Fagan Mahina Aaya Hindi Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Gouri Goyal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।