एक नजर कृपा की कर दो
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे...
श्री राधे श्री राधे..
श्री राधे श्री राधे..
श्री राधे श्री राधे..
दासी की झोली भरदो, लाडली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे....
माना की मैं पतित बहुत हु,
माना की मैं पतित बहुत हु,
तेरो पतित पावन है नाम, लाडली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे....
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब, लाडली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे....
चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
तेरे चरणों में जाऊ बलिहार, लाडली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे...
श्री राधे श्री राधे..
श्री राधे श्री राधे..
श्री राधे श्री राधे..
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Ek Nazar Kirpa Ki Kar Do Ladli Shri Radhe | एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे | Radha Rani Bhajan
एक नजर कृपा की कर दो लिरिक्स Ek Nazar Kirpa Ki Kar Do Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।