दिल की कुटिया में मेरी आ जाओ
श्याम दर्शन, जरा दिखा जाओ,
दिल की कुटिया, में मेरी आ जाओ......
मैंने कुटिया बहुत सजाई है,
मैंने कुटिया बहुत सजाई है,
खुशबु अपनी जरा लुटा जाओ,
दिल की कुटिया, में मेरी आ जाओ......
खातरी तेरी सांवरे होगी,
खातरी तेरी सांवरे होगी,
भाव दिल के जरा जगा जाओ,
दिल की कुटिया, में मेरी आ जाओ......
कुछ कहेंगे तो कुछ सुनेंगे तेरी,
कुछ कहेंगे तो कुछ सुनेंगे तेरी,
हमको मदहोश तो बना जाओ,
दिल की कुटिया, में मेरी आ जाओ......
दील की कुटिया में कुछ कमी तो नहीं,
दील की कुटिया में कुछ कमी तो नहीं,
गर कमी है कमी पूरा जाओ,
दिल की कुटिया, में मेरी आ जाओ......
दील की कुटिया करीब है तेरे,
दील की कुटिया करीब है तेरे,
तुम जरा सा करीब आ जाओ,
दिल की कुटिया, में मेरी आ जाओ......
“नंदू" हर हाल में तुम्हे चाहे,
“नंदू" हर हाल में तुम्हे चाहे,
प्रेम ऐसा प्रभु जगा जाओ,
दिल की कुटिया, में मेरी आ जाओ......
श्याम दर्शन, जरा दिखा जाओ,
दिल की कुटिया, में मेरी आ जाओ......
श्रेणी : कृष्ण भजन
दिल की कुटिया - Shyam Darshan Zara Dikha Jao | @SanjayMittalOfficial Khatu Shyam Bhajan
दिल की कुटिया में मेरी आ जाओ लिरिक्स Dil Ki Kutiya Mein Meri Aa Jaao Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sanjay Mittal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।