दिल खोल के श्याम तुझे मैं अपना दिल दिखाऊं
तर्ज - तबदीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना दे
दिल खोल के श्याम तुझे मैं अपना दिल दिखाऊं
अपना दिल दिखाऊं
छवि बसी है मन में तेरी बात बतलाऊं
हां हां हां बात बतलाऊं.......
अजमाता है तू क्यूं इतना ये बतला देना श्याम
ये बतला देना श्याम
विश्वास नहीं क्या तुझको इस दास पे मेरे श्याम
इस दास पे मेरे श्याम
दर छोड़ के तेरा और कहीं भी मैं ना जाऊं
दर छोड़ के तेरा और कहीं भी मैं ना जाऊं
छवि बसी है मन में तेरी बात बतलाऊं
हां हां हां बात बतलाऊं.....
लेते रहो कितनी भी परीक्षा तुम मेरी श्याम
परीक्षा तुम मेरी श्याम
अरे पास तुमको ही तो करना पड़ेगा श्याम
करना पड़ेगा श्याम
नाम तेरा ले ले कर ही मैं दिन रात बिताऊं
छवि बसी है मन में तेरी बात बतलाऊं
हां हां हां बात बतलाऊं.....
पकड़ के मेरे हाथों को तुमने ही संभाला
तुमने ही संभाला
अहसान भला कैसे भूलूं मुझे तुमने ही पाला
मुझे तुमने ही पाला
जीवन मेरा ये श्याम तेरी सेवा में गुजारू
छवि बसी है मन में तेरी बात बतलाऊं
हां हां हां बात बतलाऊं....
मन्नू की ये बातें तुम सुन लेना मेरे श्याम
तुम सुन लेना मेरे श्याम
नदानियों को यूं ही तुम माफ करना श्याम
तुम माफ करना श्याम
जनम जनम तेरा यूं ही प्यार मैं पाऊं
सेवा तेरे चरणों की मैं करता ही जाऊं
हां हां हां सेवा करता मैं जाऊं.....
तेरे सिवा ना कोई दूजा है मेरा श्याम
ना दूजा मेरा श्याम
यूं ही सदा सर पर मेरे हाथ रखना श्याम
हाथ रखना श्याम
श्याम तेरा हरपल अहसास मैं चाऊं
छवि बसी है मन में तेरी बात बतलाऊं
हां हां हां बात बतलाऊं.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।