चल मन खाटू ओ रे सांवरिया
चल मन खाटू ओ रे सांवरिया
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा इक दिन मेरा दिल ये कहता है
मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा....
चल मन खाटू ओ रे सांवरिया....
विश्वास तू कर मुझ पर तुझे जीत दिलाऊंगा,
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ा दूंगा,
सुख दुःख तो जीवन में आएंगे जायेंगे,,
कभी तुझे हंसाएंगे कभी मुझे रुलायेंगे,
तू चिंतन कर मेरा चिंता मैं मिटा दूंगा,
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ा दूंगा....
चल मन खाटू ओ रे सांवरिया.....
इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना,
तू मेरा मैं तेरा तू राजी मैं राजी,
तेरे नाम पर लिख दी मैंने इस जीवन की बाज़ी,
लाज तुम्हारे हाथ है बचाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना...
चल मन खाटू ओ रे सांवरिया....
दुनिया में हारे का सहारा केवल बाबा श्याम है,
हारे हुए को जीत दिलाना बाबा की पहचान है,
दुनिया को ये ज्ञान होना चाहिए,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए....
चल मन खाटू ओ रे सांवरिया......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Chal Man Khatu | चल मन खाटू | Baba Shyam Most Popular Bhajans Mashup | by Sushil Gautam | Full HD
चल मन खाटू ओ रे सांवरिया लिरिक्स Chal Man Khatu O Re Sanwariya Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sushil Gautam Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।