भोलेनाथ कितने भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
नाथ मेरे जाना यही
मेरी तो औकात नहीं
दिन भी नहीं रात नहीं
जिस से मुलाकात करू
तेरी ही बात करूं
रहना चाहु मैं अकेला
ताकि तेरा ध्यान करूं
नशा नहीं पर दुआ है
नाथ मुझ को क्या हुआ है
जिंदगी में कितनी कमीया
सबसे मन ये उठ चुका है
नाथ तेरा केसा जादू
लगे की सब तो मिल चुका है
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
कलिकाल
आने वाला बीत चूका
अच्छा बुरा साल तू
देवो का देव महादेव महाकाल तू
जो तुझसे दूर स्वामी
जी रहा वो फालतू
ओ जगत को मिटने वाले
तुम्हें क्या जरूरत है
गांजे या भांग की
माला तुम तो जापो
माला राम नाम की
बच्चे हम अनादि नाथ
कुछ नहीं जानते
खुद के लिए पिए गांजा
आपके ही नाम पे
आप कितने भोलेनाथ
बुरा भी ना मानते
जगता जापू
सोता जापू
नाथ तेरा नाम देदे
नाथ में रे
थाम मुझे
रूह को आराम देदे
तू नहीं है नाथ सिर्फ सारे मंदिरो में
सबमें तू छिपा हुआ है दिल में धड़कने में
आत्मा का तू खुदा है
दुनिया क्यों ये जाने नहीं
तुझको नहीं तुझमें नशा
बावरे पहचानने नहीं
इतनी सी है बस कहानी
हम है मछली
तू है पानी
दाता तेरी भक्ति देदे....X3
श्रेणी : शिव भजन
Bholenath Kitne Bhole | Official Video Song | Shivratri Special Devotional Bhajan | Kshitij Gera
भोलेनाथ कितने भोले लिरिक्स Bholenath Kitne Bhole Shiv Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Kshitij Gera Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।