भोलें दी बरात चढ़ी गज वज के
भोले दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के ।
हो सारीया ने सारीया ने,
सारीया ने भगत पियारिया ने ।
भोलें दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।।
ब्रह्मा विष्णु खुशी मनांदे,
देवी देव जयकारे लौंदे ।
बन के बाराती आए, सज धज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।
भोलें दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।।
भोले वखरा रूप बणाया,
गौरा मैया नाल ब्याह रचाया ।
वेखनु ने आए सारे, भज भज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।
भोलें दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।।
‘राजू वी हरिपुरिये’ गाणी,
महिमा शिव दी कहे ‘शिवानी’ ।
साज भी ना थकदे, बज बज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।
भोलें दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।।
भोले दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के ।
हो सारीया ने सारीया ने,
सारीया ने भगत पियारिया ने ।
भोलें दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।।
श्रेणी : शिव भजन
Bhole Di Baraat || Master Saleem || Master Music || Latest Punjabi Song 2016 || Hd Full Video
भोलें दी बरात चढ़ी गज वज के लिरिक्स Bhole Di Barat Chadi Gaj Vaj Ke Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Master Saleem Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।