भोले भांग खाओगे या दम लगाओगे
एक भूत शिव से बोला, काँधे पे रख के झोला,
भोला भांग खाओगे, या दम लगाओगे,
भोले भांग खाओगे, या दम लगाओगे.....
तेरी भांग में मस्ती बड़ी है,
पिए सारी ये बस्ती पड़ी है,
तू भी तो मस्तमोला, तेरे भक्त मस्तमोला,
भोले भांग खाओगे, या दम लगाओगे.....
आजा आजा ओ भूतों के राजा,
लाया देखो चिलम संग गांजा,
लाया आक और धतूरा, तेरा भोग पुरा पुरा,
भोले भांग खाओगे, या दम लगाओगे.....
तुम तो शमशान के बाबा वासी,
कभी उज्जैन और कभी काशी,
कलकत्ता नीमतल्ला, तेरे भक्त करे हल्ला,
भोले भांग खाओगे, या दम लगाओगे.....
हर घर में है तेरा ठिकाना
कहे भूतनाथ तुमको जमाना,
'रोमी' भी तुमसे बोला, काँधे पे रख के झोला,
भोले भांग खाओगे, या दम लगाओगे.....
एक भूत शिव से बोला, काँधे पे रख के झोला,
भोला भांग खाओगे, या दम लगाओगे,
भोले भांग खाओगे, या दम लगाओगे.....
श्रेणी : शिव भजन
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे ~ Sardar Romi ~ Bhola Bhang Khaoge Ya Dam Lagaoge ~ Shiv Bhajan 2022
भोले भांग खाओगे या दम लगाओगे लिरिक्स Bhole Bhaang Khaoge Ya Dam Lgaoge Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Sardar Romi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।