भोले बाबा पहाड़ों के राजा
सुन मेरे भोले बाबा,
मेरा मन ये तुझमे लागा,
प्रीत अपनी दिखाऊं कैसे,
प्रेम तुझसे छुपाऊं कैसे.....
ओ भोले बाबा पहाड़ो के राजा कभी मेरे घर आजा रे,
ओ भोले बाबा पहाड़ो के राजा कभी मेरे घर आजा रे,
पूरी कब ये होंगी ये आशा भोले बाबा,
ओ भोले बाबा पहाड़ो के राजा कभी मेरे घर आजा रे....
मै तेरी धुन पे हूँ नाचा,
जब तेरा डमरू है बाजा,
ह्रदय की है ताल तुमसे,
मेरी हर एक सांस तुमसे,
पूरी कब ये होंगी ये आशा भोले बाबा,
अरे ओ भोले बाबा पहाड़ो के राजा कभी मेरे घर आजा रे....
सुन मेरे भोले बाबा,
मेरा मन ये तुझमे लागा,
प्रीत अपनी दिखाऊं कैसे,
प्रेम तुझसे छुपाऊं कैसे....
चन्द्रमा मे तेज़ तुमसे ,
पृथ्वी मे है ओज तुमसे ,
सूर्य मे है अगन तुमसे ,
मेरे मन की लगन तुमसे,
पूरी कब ये होंगी ये आशा भोले बाबा,
ओ भोले बाबा पहाड़ो के राजा प्रभू मेरे घर आजा रे...
श्रेणी : शिव भजन
Bhole Baba Pahadon Ke Raja | A-Jay M | Full Song | Bhole Baba Song 2022
भोले बाबा पहाड़ों के राजा लिरिक्स Bhole Baba Pahadon Ke Raja Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: A-Jay M Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।