भोले बाबा को मनाकर देख
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे
डमरू वाले को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे
मिट जाएंगे दुःख सारे मिट जाएंगे......
शीश भोले के गंगा विराजे
गंगा विराजे हाँ जी गंगा विराजे
जरा गोता लगा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे.....
गले भोले के सर्पो की माला
सर्पो की माला हाँ जी सर्पो की माला
जरा दूध पिला कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे......
हाथ भोले के डमरू विराजे
डमरू विराजे हाँ जी डमरू विराजे
जरा डमरू बजा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे.....
अंग भोले के भस्म रमी है
भस्म रमी है हाँ जी भस्म रमी है
मृगछाला पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे.....
पैर भोले के खडाऊ विराजे
खडाऊ विराजे हाँ जी खडाऊ विराजे
जरा घुंघरू पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे.....
श्रेणी : शिव भजन
शिवरात्रि भजन | भोले बाबा को मनाकर देख, दुःख सारे मिट जाएंगे | Shiv Bhajan | Bholenath Bhajan
भोले बाबा को मनाकर देख लिरिक्स Bhole Baba Ko Mana Kar Dekh Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Kajal Malik Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।