भोले बाबा जपू तेरी माला
भोले भोले भोले शंकर....
जबसे मिला है मुझे ये तेरा दर,
तबसे बना है तेरा दर मेरा घर,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटु मै तो जपू माला....
जब मै अकेला था संकट में,
कोई ना साथ निभाया,
ठोकर खाकर इस दुनिया की,
तेरी शरण में आया,
तुने मुझको पास बुलाया,
अपने गले लगाया,
मेरी विपदा को हर के तुने,
मेरा साथ निभाया,
तू ही मेरा सच्चा साथी,
तूने पार लगाई मेरी नइया....
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटु मै तो जपू माला....
तेरे नाम की माला फेरू,
तेरे ही गुण गाता,
तूने मुझे सब कुछ दिया है,
बिन मांगे सब पाया,
एक कमी थी तेरी भोले,
ओ भी तुझसे पाया,
अपने जीवन को तो मैने,
तुझमे समरपित पाया,
तुम ही मेरे मात पिता हो,
तुमसे ही तो है थामी मेरी बैय्या....
भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा,
नाम तेरा रटु मै तो जपू माला....
श्रेणी : शिव भजन
Bhole Baba Japu Teri Mala || Official Video || Lokesh D || Shubham J ||mahashivratri special||Uday T
भोले बाबा जपू तेरी माला लिरिक्स Bhole Baba Japu Teri Mala Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Lokesh Darve Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।