भोला मेरा डमरू बजा के चला
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला...
भोले तेरी प्रीत मे जोगन हो गई,
गौरा की भी खबर तो तू ले,
अरज़ मैं करती हूँ चरणों मे बैठी हूँ
मेरी तरफ इक नज़र देख ले.....
भोले तेरी प्रीत मे जोगन हो गई,
गौरा की भी खबर तो तू ले ,
अरज़ मैं करती हूँ चरणों मे बैठी हूँ
मेरी तरफ इक नज़र देख ले..
माथे पे चंदा सजा के चला,
तन मृग छाला पहन के चला,
भोला मेरा डमरू...
हम्म्म्म....
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला....
एक ही क्षण मे दीवानी हुई ,
कल तक महलो की रानी जो थी,
कैसी की तूने जादूगरी भोले,
वन वन संग भटकने लगी,
नंदी सवारी बनाके चला,
अपनी जटाये लहराके के चला...
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला.....
माथे पे चन्दन लगा के चला ,
अंगों मे भस्म रमा के चला..
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला..
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
भोला मेरा डमरू बजा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला,
कष्टों को मेरे चुरा के चला.....
श्रेणी : शिव भजन
Bhola Mera Damru Baja Ke Chala | Full Official 4K Video | A-Jay M | Maha Shivratri Special - 2023
भोला मेरा डमरू बजा के चला लिरिक्स Bhola Mera Damru Baja Ke Chala Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: A-Jay M Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।