बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ
बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ
विनती हमारी सुनके हनुमान चले आओ
बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ।।
भागातो ने मिलके बाबा दरबार है सजाया
दरबार में श्रद्धा का एक दीप है जलाया।।
भागातो का रखलो बाबा तुम मान चले आओ
बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ
जय जय हनुमान बाबा जय जय हनुमान।।
संकट के सताए हम प्रभु दस है तुम्हारे
दुख अपने सुनने को हम तुमको है पुकारे।।
सुनलो विनय हमारी दयावान चले आओ
बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ
जय जय हनुमान बाबा जय जय हनुमान
माँ अंजनी के लाला सिया रामजी के प्यारे
संकट में कहा शक्ति सांमुख डटे तुम्हारे
संकट का करने बाबा समाधान चले आओ
बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ
जय जय हनुमान बाबा जय जय हनुमान।।
पड़ा मुश्किलो में बाबा ये दस है तुम्हारा
आओगे आप ऐसा विश्वश है हमारा
भागातो को निज दरश का दो दान चले आओ
बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ
जय जय हनुमान बाबा जय जय हनुमान।।
तेरे भक्त तुझको दिल से बाबा जब भी बुलाते
उनके दुखो को बाबा तुम पल में हो मिटाते
करदो अमर के पूरे अरमान चले आओ
बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ।।
श्रेणी : हनुमान भजन
बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ|| भक्तों की प्रार्थना || Bajrangbali Aao Hanuman Chale Aao
बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ लिरिक्स Bajrangbali Aao Hanuman Chale Aao Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Rakesh Kala Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।