बाबा हारे का सहारा खाटू नरेश हमारा
( तर्ज - लगाए जो तू लिपिस्टिक )
बाबा हारे का सहारा खाटू नरेश हमारा,
के आया लीले घोड़े पे हरने दुख सारे तेरे।
हो रिंगस्स से जो आए,आए रे खाटू चलके,
खुद ले जाए ले जाए रे बांह पकड़ के,
आजा मेरे श्यामा में आई तेरे द्वारे,
आए तेरे द्वारे तू आजा मेरे श्याम,
बाबा नीले घोड़े वाले, आजा रे मुझको लेने,
के आंसू गिरते रे छम छम,
के आया लीले घोड़े पे हरने दुख सारे तेरे....
बाबा हारे का सहारा खाटू नरेश हमारा,
के आया लीले घोड़े पे हरने दुख सारे तेरे....
आया रे आया रे बाबा आया रे
आया रे बाबा दुख सारे तेरे हरने,
आओ रे गाओ रे गाओ आओ रे
गाओ रे गाओ, गाओ रे मंगल मिलकर,
ओ बाबा मेरा तू है दिलों की धड़कन धड़कन,
तेरे होने से ही है दिलों में सरगम हरदम,
द्वार तेरे आए खाली ना कोई जाए,
हारे का सहारा बस तू ही कहलाए,
तेरी नजरों की रहमों करम से घर में खुशहाली आए,
आराध्या आई तेरी शरण,
के आया लीले घोड़े पे हरने दुख सारे तेरे.....
बाबा हारे का सहारा खाटू नरेश हमारा,
के आया लीले घोड़े पे हरने दुख सारे तेरे....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन