बात हमारी बड़े पते की गौर होना चाहिये
( तर्ज - नगरी नगरी )
बात हमारी बड़े पते की, गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला, अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की........
रंग रंगीला फागुन मेला, सारे खाटू धाम चलो,
लेकर के निशान हाथ में, तुम बाबा की ओर बढ़ो,
इस फागुन में हल्ला थोड़ा, और होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की, गौर होना चाहिये,
आ गया फागुण मेला, अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की........
खाटू वाला इस मेले में, सब पे प्यार लुटायेगा,
'शुभम रूपम' भक्तों के संग में, वो भी रंग उड़ायेगा,
वो भी रंग उड़ायेगा, श्याम धणी के जयकारे का,
जोर होना चाहिए,
बात हमारी बड़े पते की, गौर होना चाहिये,
आ गया फागुण मेला, अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की........
बात हमारी बड़े पते की, गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला, अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Aa Gaya Fagun Mela | Fagun Mela Bhajan | Shubham Rupam
बात हमारी बड़े पते की गौर होना चाहिये लिरिक्स Baat Hamari Bade Pate Ki Gaur Hona Chahiye Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Shubham Rupam Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।