ऐसा दर है जहाँ पे सब की बिगड़ी बनती है
( हांजी... सभी श्याम प्रेमियों को
कुमार संजय का जय श्री श्याम,
डंके की चोट पे कहता हूँ,
मेरे सांवरे की फुल गारंटी है, )
ऐसा दर है जहाँ पे सब की बिगड़ी बनती है,
श्याम धनी के चरणों में ये दुनिया झुकती है,
दया सभी पे साँवरे की ऐसी बरसती है,
सबको सेठ बना देगा ये फुल गारंटी है,
सबके ठाठ करा देगा ये फुल गारंटी है,
( श्याम की फुल गारंटी है,
श्याम की फुल गारंटी है )
कार्ड गारंटी क्या है पंकता लिखके देता है,
जितना चाहिए लेलो खज़ाना खोल के बैठा है
है स्पेशल इसकी अदालत सबकी सुनती है,
दया सभी पे साँवरे की ऐसी बरसती है,
सबको सेठ बना देगा ये फुल गारंटी है,
सबके ठाठ करा देगा ये फुल गारंटी है,
( श्याम की फुल गारंटी है,
श्याम की फुल गारंटी है )
सेठों का है सेठ सांवरा ये लखदातारी है,
इसके जैसा जग में ना कोई भण्डारी है,
लाखो सेठ बनाये फिर तेरी क्या गिनती है
दया सभी पे साँवरे की ऐसी बरसती है,
सबको सेठ बना देगा ये फुल गारंटी है,
सबके ठाठ करा देगा ये फुल गारंटी है,
( श्याम की फुल गारंटी है,
श्याम की फुल गारंटी है )
क्यों टेंशन लेता है फिर तू श्याम को हाल सुना दे,
कहदे श्याम के कान में जाके मेरी लाइफ बनादे
उसके हाथों में सबकी किस्मत की घंटी है,
दया सभी पे साँवरे की ऐसी बरसती है,
सबको सेठ बना देगा ये फुल गारंटी है,
सबके ठाठ करा देगा ये फुल गारंटी है,
( श्याम की फुल गारंटी है,
श्याम की फुल गारंटी है )
श्रेणी : खाटू श्याम भजन