आया शरण तेरी तेरा दीवाना
खाटू वाले श्याम मुझको, भूल ना जाना,
आया शरण तेरी, तेरा दीवाना........
श्याम अपने दर का, बना ले तू नौकर,
जिंदगी संवर जाए, खाऊं फिर ना ठोकर,
तेरे सिवा मेरा, तेरे सिवा मेरा, कहाँ है ठिकाना,
आया शरण तेरी, तेरा दीवाना........
प्रेम का बंधन, तोड़ गए हो,
श्याम मुझको तनहा, क्यों छोड़ गए हो,
तेरा और मेरा है, तेरा और मेरा है, रिश्ता पुराना,
आया शरण तेरी, तेरा दीवाना........
किसको सुनाऊँ मैं, हाल ऐ दिल अपना,
तेरे सिवा नहीं, यहाँ कोई अपना,
बड़ा बेदर्दी, बड़ा बेदर्दी, है ये जमाना,
आया शरण तेरी, तेरा दीवाना........
ये दुनिया तो है, आनी जानी,
पल दो पल की है, ये जिंदगानी,
“आदेशः तू भी, “आदेशः तू भी, श्याम गुण गाना,
आया शरण तेरी, तेरा दीवाना........
खाटू वाले श्याम मुझको, भूल ना जाना,
आया शरण तेरी, तेरा दीवाना........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
खाटू वाले श्याम - बाबा श्याम जी से भक्त की अर्जी - 2023 Shyam Baba Bhajan - Adesh Tyagi
आया शरण तेरी तेरा दीवाना लिरिक्स Aaya Sharan Teri Tera Deewana Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Adesh Tyagi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।