आजा लेकर बाबा तू एक दिन की छुट्टी
कितना काम करता है तु सबका नाम करता है तू,
भक्तों की खातिर सब कुछ कुर्बान करता है तू,
आजा लेकर बाबा तु एक दिन की छुट्टी......
मां ने है बनाया लड्डू खीर और चूरमां,
मिलकर खाएंगे थोड़ी गप्पे सप्पे मारेंगे,
इंतजार ना करा तेरे द्वार पर खड़ा,
अरे लीले पर सवार होके आजा,
आजा लेकर बाबा तु एक दिन की छुट्टी......
शहर घुमाऊं तुझे हो मेरी बुलेट पे,
सज जाएगा शहर तेरे आगमन पे,
लग जाएगा नारा बाबा श्याम हमारा।,
खींचेगे फोटो तेरे संग सजके,
आजा लेकर बाबा तु एक दिन की छुट्टी......
खुला है मैदान बच्चे पुकारे श्याम,
भोली भाली सूरत इनकी प्यारी सी मुस्कान,
लुका छुपी खेलेंगे थोड़ी मस्ती करेंगे, खाएंगे पिएंगे झूमेंगे,
आजा लेकर बाबा तु एक दिन की छुट्टी......
कीर्तन कराया दरबार भी सजाया है,
बाबा तेरे लिए छप्पन भोग बनाया है,
कृपा तेरी करना सबकी झोली भरना,
है अतुल की यही अरदास,
आजा लेकर बाबा तु एक दिन की छुट्टी......
कितना काम करता है तु सबका नाम करता है तू,
भक्तों की खातिर सब कुछ कुर्बान करता है तू,
आजा लेकर बाबा तु एक दिन की छुट्टी......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Falgun Mela Special |आजा लेकर बाबा तू एक दिन की छुट्टी | Khatu Shyam Bhajan 2023 | by Atul Srigiri
आजा लेकर बाबा तू एक दिन की छुट्टी लिरिक्स Aaja Lekar Baba Tu Ek Din Ki Chhutti Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Atul Srigiri Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।