तुमसे मिलने खाटू आना बड़ा अच्छा लगता है
तर्ज़ :- तुमसे मिलना,बाते करना बड़ा अच्छा लगता है
तुमसे मिलने खाटू आना, बड़ा अच्छा लगता है,
तुमको दिल का हाल सुनाना, बड़ा अच्छा लगता है,
तू रहे मैं रहुं, तू कहे मैं कहुं, उम्र भर,
बड़ा अच्छा लगता है,
तुमसे मिलने खाटू आना बड़ा अच्छा लगता है
आये ग्यारस की जो रात, करने तुमसे मुलाक़ात,
दौड़ा आऊं सँवारे, मैं तो प्रेमियों के साथ,
कोई प्रेम वाली ड़ोर, खींचे मुझको तेरी ओर,
दिल में चलता ना कोई जोर, मेरा सांवरिया चित चोर,
तू रहे मैं रहुं, तू कहे मैं कहुं, उम्र भर,
बड़ा अच्छा लगता है,
तुमसे मिलने खाटू आना, बड़ा अच्छा लगता है
सुख हो दुःख हो मेरे श्याम, दौड़ा आऊं खाटू धाम,
लेके बाबा तेरा नाम, मेरा चलता है हर काम,
तेरी चर्चा तेरे गीत, लेते दिल को मेरे जीत,
बन गया तू मेरा मन मीत, हो गई तेरी मेरी प्रीत,
तू रहे मैं रहुं, तू कहे मैं कहुं ज़ उम्र भर,
बड़ा अच्छा लगता है,
तुमसे मिलने, खाटू आना, बड़ा अच्छा लगता है,
मेरा झूमे अंग अंग, रहता तू तो मेरे संग,
छाई रहती है उमंग, मुझपे चढ़ गया तेरा रंग,
जब से पाया तेरा दर, ना कोई चिंता न कोई फ़िक्र,
रखता तू मेरी खबर, रोमी को फिर कैसा डर
तू रहे मैं रहुं, तू कहे मैं कहुं, उम्र भर,
बड़ा अच्छा लगता है,
तुमसे मिलने खाटू आना, बड़ा अच्छा लगता है,
तू रहे मैं रहुं, तू कहे मैं कहुं, उम्र भर,
बड़ा अच्छा लगता है,
तुमसे मिलने खाटू आना, बड़ा अच्छा लगता है
श्रेणी : कृष्ण भजन

Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।