तुझ संग प्रित लगाई मोहना
तर्ज - तुझ संग प्रीत लगाई।
तुझ संग प्रीत लगाई मोहना,
मोहना मोहना ओ कान्हा,
ओरे नंदलाला ओ रे गोपाला,
तुझ संग प्रित लगाई मोहना,
मोहना मोहना ओ कान्हा......
आजा मेरे कान्हा तेरी बाट निहारूं,
अखियों की पलकों से राह बुहारंू,
नैणा का कलशा लिया चरण धुलाऊँ,
एक तू ही मन को है भाया मोहना,
मोहना मोहना ओ कान्हा,
ओरे नंदलाला ओ रे गोपाला,
तुझ संग प्रित लगाई मोहना,
मोहना मोहना ओ कान्हा......
मैंने तेरी सूरत को मन में बसाया,
सांवली सूरत का कान्हा कैसा नशा छाया,
तन में मन में तू ही समाया,
मैं हूँ तुझपे वारि मोहना,
मोहना मोहना ओ कान्हा,
ओरे नंदलाला ओ रे गोपाला,
तुझ संग प्रित लगाई मोहना,
मोहना मोहना ओ कान्हा......
ऋतू बसंत जमुना तट आजा,
प्यारी प्यारी बांसुरी की तान सुना जा,
आकर के विश्वास दिला जा,
अब तो याद तेरी आए मोहना,
मोहना मोहना ओ कान्हा,
ओरे नंदलाला ओ रे गोपाला,
तुझ संग प्रित लगाई मोहना,
मोहना मोहना ओ कान्हा......
तुझ संग प्रीत लगाई मोहना,
मोहना मोहना ओ कान्हा,
ओरे नंदलाला ओ रे गोपाला,
तुझ संग प्रित लगाई मोहना,
मोहना मोहना ओ कान्हा......
श्रेणी : कृष्ण भजन
MOHAN TUJH SANG LAGI PREET- DINESH BHATT
तुझ संग प्रित लगाई मोहना लिरिक्स Tujh Sang Preet Lagaai Mohana Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: दिनेश भट्ट Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।