तेरे मुखड़े को दिल में बसाऊँगा
तर्ज : बाँसुरिया, अब ये ही पुकारे...
साँवरिया, दिल तुझको पुकारे ,
आ बाबा 55 हम तेरे दिवाने-2
तेरे चरणों में सिर को झुकाऊँगा,
तेरे मुखड़े को दिल में बसाऊँगा ।
पलके बिछाये बैठा हूँ, तेरी ही राह में,
'कबसे खड़ा हूँ मै यहाँ दर्शन की चाह में ॥
तेरी शरण में सॉबरा, मै तो आ गया,
देखा तुझे जो सपनो में, तेरा ही हो गया ॥
बैचेन हो गया हूँ मैं, जल्दी से श्याम आ,
दिल की बुझाने प्यास को, अब तो श्याम आ॥
अब तो श्याम आ, अब तो श्याम आ
सॉवरिया, दिल तुझको पुकारे...
चाकर मुझे तू राख ले, चरणो मे मै रहूँ,
हरपल श्याम रुप के, दर्शन मै करूँ ॥
तेरा ही नाम ले लेके, जीवन गुजार दूँ,
तेरा दिया ये जीवन मै, तुझपे ही वार दूँ
“जगनानी ' कहै है बाबा, तेरा भगत रहूँ,
गुणगान तेरा है बाबा, गाता मै रहूँ
गाता मे रहूँ, गाता मै रहूँ
सॉँवरिया, दिल तुझको पुकारे...
श्रेणी : कृष्ण भजन
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgIoN2kkTOW7SoMY-8XTE4xBX605bb8YWUWeszyamFJ4oQt1wLE9K3xZdSRgogAlK2ZROtfAy8wBbfoJfoHa05SjgXItyRum4FEdFkISWoqQXcH54zwwmzOoQkVNzqMu4MHadMGYkqFLLRCfVaRH5bFwRycE_hqIHSIx5DM9zoe9CnorRW9n9AUAfzttQ/s0-rw/519c8f3a-40d9-4aa7-8f2f-ec9fe2fa1616.webp)
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।