सुनो सिया मेरी बात राम फुल बगिया में आये हैं
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आये हैं,
बगिया में आये,
फुल बगिया में आये,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आये हैं......
कौन वर्ण है, कौन भेष है,
काहे का तिलक लगाये,
राम फुल बगिया में आये हैं,
बगिया में आये,
फुल बगिया में आये,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आये हैं.....
श्याम वर्ण है, कुवर भेष है,
केसर तिलक लगाये,
राम फूल बगिया में आये हैं,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आये हैं.......
कौन के प्यारे, नयन दुलारे,
कौन के मन में भाये,
राम फुल बगिया में आये हैं,
बगिया में आये,
फुल बगिया में आये,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आये हैं.....
कौशल्या के प्यारे, नयन दुलारे,
सिया जी के मन को भाये,
राम फुल बगिया में आये हैं,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आये हैं......
गौरी पूजन गई भवानी,
नयन से नयन मिलाये,
राम फुल बगिया में आये हैं,
बगिया में आये,
फुल बगिया में आये,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आये हैं.....
वर देना गिरीजा महारानी,
पति यही मिल जाये,
राम फुल बगिया में आये हैं,
बगिया में आये,
फुल बगिया में आये,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आये हैं....
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आये हैं,
बगिया में आये,
फुल बगिया में आये,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आये हैं.....
श्रेणी : राम भजन
SUNO SIYA MERI BAT RAM PHOOL BAGIYA ME AAYE HAI #rambhajan #bhajan
सुनो सिया मेरी बात राम फुल बगिया में आये हैं लिरिक्स Suno Siya Meri Baat Raam Phool Bagiya Mein Aaye Hai Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Suman Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।