श्याम धनी आने में जो देर लगाओगे
श्याम धणी आने में, जो देर लगाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
लिखा तेरे मंदिर पे, हारे का सहारा,
इसी नाम से है बजता है, डंका तुम्हारा,
क्या तुम अपने नाम पे बाबा,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
खींच करके नैया तेरी, चौखट पे लाया,
माँझी बनाकर तुमको, नाँव में बिठाया,
तुम जिस नैयाँ में बैठे, क्या उसे डुबाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
नैया भँवर में जिसकी, तुझे ढूंढ़ता है,
तेरी गली का बाबा, पता पूछता है,
क्या अपनी गली का रस्ता, तुम बंद करवाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
ये ना समझना खाली, हारे हुए हैं,
"बनवारी" जब से हारे बाबा, तुम्हारे हुए हैं,
अब मेरी लाज नहीं ये, तुम खुद की गँवाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
श्याम धणी आने में, जो देर लगाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
श्याम धनी आने में जो देर लगाओगे | Shyam Dhani Aane Mein Mein Jo Der Lagaoge | Shyam Bhajan |
श्याम धनी आने में जो देर लगाओगे लिरिक्स Shyam Dhani Aane Mein Mein Jo Der Lagaoge Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।