शीश के दानी महाबलवानी
शीश के दानी महाबलवानी खाटू वाले श्याम,
तेरा जयकारा है जयकारा है जयकारा,
श्याम धणी का जयकारा,
शीश के दानी महाबलवानी खाटू वाले श्याम,
तेरा जयकारा है.....
त्रेता युग में राम बना द्वापर में घनश्याम बना,
अपने भक्तो की खातिर आज तू बाबा श्याम बना,
कोई नहीं है इस कलियुग में तुमसा देव महान,
तेरा जयकारा है,
शीश के दानी महाबलवानी खाटू वाले श्याम,
तेरा जयकारा है....
नाम की महिमा भारी है नीले की असवारी है,
इसमें कोई शक ही नहीं तू कलियुग अवतारी है,
खाटू जैसा गाँव भी बाबा बन गया तीरथ धाम,
तुमसा देव महान तेरा जयकारा है,
शीश के दानी महाबलवानी खाटू वाले श्याम,
तेरा जयकारा है...
घर घर पूजा होती है घर घर कीर्तन होते है,
अहोभाग्य हम दिनों के तेरे दर्शन होते है,
बनवारी मिल जाये हमको चरणों में स्थान,
तुमसा देव महान तेरा जयकारा है,
शिश के दानी महाबलवानी खाटू वाले श्याम,
तेरा जयकारा है....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
शीश के दानी महा बलवानी खाटू वाले श्याम | Sheesh Ke Daani Mahabalwani | Bhakti Sadhna Official |
शीश के दानी महाबलवानी लिरिक्स Sheesh Ke Daani Mahabalwani Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sukhjeet Singh Toni Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।