साँसों की माला पे सिमरूं मैं
( के आ पिया इन नैनन में,
जो मैं पलक ढाप तोहे लूं,
आ पिया इन नैनन में,
जो मैं पलक ढाप तोहे लूं,
ना मैं देखूं गैर को,
ना तोहे देखन दूं,
ना मैं देखूं गैर को,
ना तोहे देखन दूं,
की अब किस्मत के हाथ है,
की अब किस्मत के हाथ है,
प्यारे इस बंधन की लाज,
मैंने तो मन रख दिया,
मैंने तो मन रख दिया,
सांवरिया के पास। )
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं, पी का नाम,
मेरे मन की मैं जानू,
और पी के मन की राम,
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं पी का नाम,
मेरे मन की मैं जानू,
और पी के मन की राम,
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं पी का नाम,
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं पी का नाम.......
तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
ओ काली कमली वाला, मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन, तू दिलदार है.......
जय जय श्री राधे,
जय जय श्री राधे….
ओ काली कमली वाला, मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन, तू दिलदार है….
ओ काली कमली वाला, मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन, तू दिलदार है.......
तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
ओ काली कमली वाला, मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन, तू दिलदार है.......
तू मेरा मैं तेरा प्यारे, ये जीवन अब तेरे सहारे,
तेरे हाथ इस, जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन, तू दिलदार है.......
तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
ओ काली कमली वाला, मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन, तू दिलदार है........
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं, पी का नाम,
मेरे मन की मैं जानू,
और पी के मन की राम,
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं, पी का नाम,
मेरे मन की मैं जानू,
और पी के मन की राम….
ओ काली कमली वाला, मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन, तू दिलदार है...
ओ काली कमली वाला, मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन, तू दिलदार है.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
जिंदगी में ऊपर उठना है तो ये भजन सुने - सांसो की माला पे सिमरु मै पी का नाम | दिल्ली | @VrajBhav
साँसों की माला पे सिमरूं मैं लिरिक्स Sanson Ki Mala Pe Simru Main Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: बाबा श्री चित्र विचित्र Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।