राम राम बोल रे सखी हनुमान चले आयेंगे
राम राम बोल रे सखी,
हनुमान चले आयेंगे,
हनुमान जी आये तो,
भगवान चले आयेंगे,
राम राम बोल रे सखी,
हनुमान चले आयेंगे,
हनुमान जी आये तो,
भगवान चले आयेंगे.........
आज दिन मंगल है,
मंगल मंगल कारी है,
नाम हनुमान जी का,
अमंगल हारी है,
देने को कीर्तन में,
वरदान चले आयेंगे,
राम राम बोल रे सखी,
हनुमान चले आयेंगे,
हनुमान जी आये तो,
भगवान चले आयेंगे......
श्री रामायण में,
सुंदरकांड न्यारा है,
यह कांड बड़ा सुंदर है,
और बड़ा प्यारा है,
सागर के पार उड़कर,
बलवान चले आयेंगे,
राम राम बोल रे सखी,
हनुमान चले आयेंगे,
हनुमान जी आये तो,
भगवान चले आयेंगे.........
गंगाजल लावो रे,
द्वारे पर छिड़कावो रे,
फूल मंगवावो रे,
आसन सजावो रे,
कल्याण करने को,
बाबा आज चले आयेंगे,
राम राम बोल रे सखी,
हनुमान चले आयेंगे,
हनुमान जी आये तो,
भगवान चले आयेंगे........
श्रेणी : हनुमान भजन
राम राम बोल री सखी हनुमान चले आएंगे | Mehandipur Balaji Bhajan | Shree Hanuman Bhajan
Bhajan लिरिक्स Hindi Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Bhagwati(Bhawna Swranjali) Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।