राम लखन सीता सहित सब कीजै अभिमान
राम लखन सीता सहित,
सब कीजै अभिमान,
नमन मेरा स्वीकार करें,
जय जय जय श्री हनुमान......
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
तन मन धन से कीजै ध्यान,
तन मन धन से कीजै ध्यान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान.....
चारों लोक भये अंधियारा,
मुख में जब सूरज को डाला,
चारों लोक भये अंधियारा,
मुख में जब सूरज को डाला,
तेज प्रताप हनुमत का जाने,
लंका दहन जिसने कर डाला,
आराधन कीजे हनुमत का,
शरणागत हो ले लो ज्ञान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान.....
राम चन्द्र कह गये सबसे,
कल युग के हनुमत दाता,
राम चन्द्र कह गये सबसे,
कल युग के हनुमत दाता,
अर्ज सुने केवल बजंरगी,
बल बुद्धि धन सबके दाता,
हाथ जोड़ विनती कर,
अंजनी सुत से लो वरदान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान....
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
तन मन धन से कीजै ध्यान,
तन मन धन से कीजै ध्यान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान,
अंजनी सुत जय जय हनुमान....
श्रेणी : हनुमान भजन
सुबह सुबह सुने इस मधुर भजन को शनिवार Special Jai Jai Hanuman ~ जय जय हनुमान Bhajan With Lyrics
राम लखन सीता सहित सब कीजै अभिमान लिरिक्स Ram Lakhan Seeta Sahit Sab Kije Abhiman Lyrics, Hanuman Bhajan, by Arvind Ojha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।