पगथळिया में खाज चाल रही
पगथळिया में खाज चाल रही खाटू जाणू है,
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है,
पगथळिया में खाज चाल रही खाटू जाणू है,
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है.....
मत ना रोको मत ना टोको म्हे तो खाटू जावांगा,
म्हाने बाबो श्याम बुलावे एक दूजे के घर में म्हारो,
आनो जाणो है
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है....
श्याम धणी का दर्शन करस्यां दिल की प्यास बुझावाँगा,
जी भर के बात करांगा अपणा हाल सुनावाँगा,
बिन बोल्या ही समझे है यो बड़ो सयाणो है,
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है....
जद जद जावां इतनों देवे झोली ही भर जावै है,
जो म्हें ला नहीं सका यो आकर दे जावे है,
कमी नहीं भण्डार में इके भरयो खजानो है,
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है....
जग रूठे परवाह नहीं पर श्याम की कृपा बनी रहे,
म्हाने कोई फिकर नही जद सर पर श्याम सो,
धणी रहवे बिन्नू माथो टेक चरण में,
श्याम रिझाणो है
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है...
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
पगथलियाँ में खाज चाल रही || Fagan Mela Special || @ShubhamRupam || Bhajan 2021
पगथळिया में खाज चाल रही लिरिक्स Pagthaliya Me Khaaj Chaal Rahi Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Shubham Rupam Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।